इस विभाग के अन्तर्गत शासन स्तर पर प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव एवं अनुसचिव के 1-1 पद तथा 3 अनुभाग सृजित किए गए हैं।
विभाग के अधीन दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग निदेशालय कार्यरत है, जिसमें निदेशक का एक पद तथा संयुक्त निदेशक (विभागीय संवर्ग) के तीन पद तथा मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी का 1 पद सृजित है।
उपनिदेशक के 20 पद-उपनिदेशक के दो पद मुख्यालय स्तर तथा 18 पद मण्डल स्तर (लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बरेली, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, गोरखपुर, आजमगढ़, फैजाबाद तथा झांसी) में सृजित हैं तथा 75 जनपदों में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के पद सृजित हैं।
प्रशासनिक व्यवस्था एवं विभागीय संगठन का चार्ट
